लोग अक्सर आम चर्चा में बोला करते हैं कि राजनीति बड़ी ही गन्दी चीज होती है। एक बार को राजनीति के बारे में लोगों की ये बाते झूठी और बनावटी लगती है लेकिन कभी-कभी ऐसे प्रसंग सामने आ जाते हैं जब लोगों द्वारा कही गई यही बाते सही लगने लगती हैं।
राजनीति में हर कोई खुद को जनता का सच्चा सेवक साबित करने में लगा रहता है और कभी-कभी यह साबित करने के लिए नेता हद भी पार कर जाते हैं। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इन सीटों पर कब्ज़ा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपना पूरा जान झोंक दिए हैं।
ये भी पढ़ें
इसी क्रम में एक रैली को सम्बोधित करते हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को जबाब देते हुए कहा कि आप कहते हैं न कि मैं कुत्ता हूँ तो सुनिए मैं कहता हूँ कि मैं हूँ कुत्ता। मैं अपनी जनता का कुत्ता हूँ, जिस प्रकार एक कुत्ता अपने मालिक के प्रति वफादार होता है उसी प्रकार मैं अपनी जनता के प्रति वफादार हूँ।
गौरतलब हो कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए थे तो उनके साथ 25 विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया थी इसलिए अब वो सभी सीटें खाली हो गई थीं। इसके अलावा 3 विधायकों की मृत्यु के कारण तीन और सीटें खली हो गई थीं। जिसके कारण कुल 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
👇और भी पढ़ें👇