भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँच चुकी है जहाँ आज शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जायेगा। मैच के पूर्व संध्या पर जब टीम के कप्तान विराट कोहली से टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी ना होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमे नहीं पता कि रोहित शर्मा हमारे साथ क्यों नहीं आए। चयन समिति के बैठक के पहले उनका मेल मिला था कि वे इस मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे। कप्तान विराट कोहली को उनके आईपीएल में लगे चोट के बारे में बताया गया कि अभी वे उसी चोट से गुजर रहे हैं।
फिलहाल रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में रह रहे हैं। उन्हें अभी पूरी तरह से मैच खेलने में कम से कम 3 सप्ताह का समय लगेगा। 11 दिसंबर को रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना है उसके बाद ही उनके बारे में कुछ कहा जा सकता है।
और भी पढ़ें-