फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाने के बाद एक लड़के द्वारा टीचर की गला काट कर हत्या करने के उपरांत फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान से पूरे दुनिया के इस्लामिक देशों में हंगामा मचा हुआ है। बहुत से देशों में फ्रांस और उनके राष्ट्रपति के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
इस बारे में जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी को अभिव्यक्ति की आजादी जरूर मिलनी चाहिए लेकिन उसके साथ ही साथ हमे इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है कि हमारे द्वारा कहे किसी बात से किसी समुदाय की भावनाएं आहत नहीं हो।
ये भी पढ़ें
टीचर की हत्या की घटना के कुछ दिन बाद दुबारा फ्रांस के चर्च के सामने तीन लोगों की हत्या हो गई थी। यह हत्या ट्यूनिशीयाई नागरिक द्वारा की गई थी। जस्टिन ट्रुडो द्वारा इस हत्या की कड़ी निंदा की गई तथा उन्होंने कहा कि ऐसे विपरीत परिस्थिति में वह अपने मित्र राष्ट्र फ्रांस के साथ हैं।
👇और भी पढ़ें👇