बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और संजय राउत के बीच उपजा ट्विटर विवाद अब बदले की भावना तक पहुंच गया है जिसका परिणाम कंगना को भुगतना पड़ रहा है। कंगना के ट्वीट से उपजा विवाद अब कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस तक पहुंच गया है। आज बीएमसी द्वारा जेसीबी से कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ किया गया जिसका कि अंदेशा पहले ही कंगना ने ट्वीट कर लगा दिया था।
आज सुबह ही बीएमसी के अधिकारी जेसीबी और मजदूरों सहित कंगना के ऑफिस पहुंच तोड़फोड़ करने लगे जिसके विरोध में कंगना ने ट्वीट कर जानकारी दीं। बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार
“कंगना के ऑफिस में कई अवैध निर्माण किए गए हैं अतः उन्हें तोड़ा जा रहा है।
Babur and his army 🙂#deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
”
कंगना ने ट्वीट कर बीएमसी अधिकारियों को
बाबर की सेना और महाराष्ट्र सरकार को बाबर बताया है। उन्होने ट्वीट कर बताया कि
“मेरा ऑफिस मेरे लिए एक इमारत नहीं बल्कि एक राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रखना यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम”
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
यह विवाद अब इस मुकाम तक पहुंच गया है कि इसके सभी खिलाड़ी अपने लिए सभी ताकतों का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कंगना के महाराष्ट्र आने की धमकी के बाद मुंबई में उनका राजनैतिक विरोध शुरू हो गया था जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार ने उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा देने की बात कही। कंगना को सुरक्षा मिलने के बाद बीएमसी ने उनके दफ्तर का दौरा कर वहां जांच पड़ताल की और आज उनके दफ्तर में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ भी की गई।
निःसंदेह बीएमसी की यह कार्यवाही राजनीति और बदले की भावना से प्रेरित है। यदि कंगना रनौत द्वारा अवैध निर्माण करवाया गया था तो उस पर बीएमसी ने पहले ही कार्यवाही क्यूं नहीं किया। बीएमसी की यह कार्यवाही कंगना और संजय राउत विवाद के बाद ही क्यूं की गई और इस कार्यवाही को उसी दिन क्यूं चुना गया जिस दिन कंगना मुंबई पहुंच रहीं है।
महाराष्ट्र सरकार अभी यहीं तक नहीं रुकने वाली है। यह भी खबर है कि महाराष्ट्र सरकार पहले के किसी ड्रग मामले में कंगना से पूछताछ कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर सकती है।
Post Views: 369